उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार-
जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में 19 वर्षीय आरोपी अमित कुमार ने कई खुलासे किए हैं। अमित का कहना है कि वह और 21 वर्षीय सविता निवासी कनखल पिछले आठ महीने से रिलेशनशिप में थे। उस समय तक अमित और उसकी प्रेमिका के बीच कोई विवाद नहीं हुआ था। बाद में जब प्रेमिका शादी की बात करने लगी तो अमित ने उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका की हत्या कर आरोपी ने आत्महत्या करने का सोचा था, लेकिन नहीं कर सका। पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ जारी है।