अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा बालक की खोज बीन कर परिजनों के सुपुर्द किया है श्रीमती शान्ति देवी पत्नी श्री रमेश सिंह निवासी गोलना करारिया जनपद अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 01. 06. 2021 को धारानौला चौकी में अपने पुत्र पवन रौतेला के बिना बताये घर से चले जाने तथा वर्तमान तक घर वापस न आने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके चलते पुलिस टीम ने बालक की खोजबीन कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है ।
एस0 ओ0 जी0 टीम की सहायता से परिजनों के सुपुर्द किया ।
इसी क्रम में धारानौला पुलिस ने एस0 ओ0 जी0 टीम की सहायता से पवन रोतेला पुत्र श्री रमेश सिंह रौतेला निवासी की खोजबीन कर दिनांक 03.06.2021 को ढूंढ कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई