UPWWA की सराहनीय पहल: बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

UPWWA पुलिस परिवार का ख्याल अच्छे से रख रही हैं । इसी के तहत बच्चों का ख्याल करते हुए बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऑनलाइन पेंटिंग, नाटक, कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

बच्चों को मानसिक रूप से फिट रखने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

श्रीमती अलकनंदा अशोक,  अध्यक्ष (UPWWA) महोदया धर्मपत्नी पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशन में  जनपद अल्मोड़ा की जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा बिष्ट द्वारा पुलिस परिवार के महिलाओं/बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट रखने हेतु विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यक्रम एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा इस विषम परिस्थिति के दौरान अपने पुलिस परिवार के बच्चों/ महिलाओं को तनाव मुक्त एवम खुश रखने हेतु ड्राइंग, निबन्ध/कविता, नाटक आदि हेतु ऑनलाइन कार्यक्रम करवाये गये।

बच्चों ने बढ़- चढ़कर किया प्रतिभाग

जिसमें बच्चों द्वारा काफी उत्साहित होकर बढ़-चढ़कर भाग लेकर बहुत सुंदर सुंदर चित्रों के माध्यम से मिशन हौसले को दर्शाया गया।
कार्यक्रम में 52 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें एक नन्हे बालक उम्र 4 वर्ष प्रणव पाठक द्वारा उत्तराखंड पुलिस के बाल सिपाही के रूप में मिशन हौसले के कार्यों की सुंदर प्रस्तुति दी है।

सभी प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित

सभी प्रतिभागियों को UPWWA की जिलाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया जाएगा।