श्री शेखर चन्द्र पाण्डे निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा द्वारा अपनी स्कूटी चोरी के सम्बन्ध में दिनांक- 15.05.2021 को कोतवाली अल्मोड़ा दिनांक 10.05.2021 में तहरीर दी कि वसीम डैन्टर नियर करबला के पास अपनी स्कूटी खड़ी तथा कुछ देर बाद आने पर अपनी स्कूटी न मिलने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।
शीघ्र टीम गठित करने के दिए गए निर्देश
श्री पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए शीघ्र खुलासा किये जाने हेतु टीम गठित करने तथा संबन्धित सीसीटीवी फुटेज खंगालने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार को निर्देशित किया गया।
दो युवकों को किया गया गिरफ्तार
जिस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा उ0नि0 गौरव जोशी कानि0 धनी राम, केशव भौंत की एक टीम गठित कर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी कर संदिग्ध आरोपी राजेन्द्र सिंह उम्र- 21 वर्ष उर्फ राजू पुत्र स्व0 पान सिंह निवासी सिलफोड़ा पो0 पौधार थाना लमगड़ा को करबला से गिरफ्तार कर, उसकी निशानदेही पर दबिश देकर वसीम साह उम्र- 25 वर्ष पुत्र मकसूद साह निवासी बिडौरिया थाना बहेड़ी बरेली यूपी को मय स्कूटी (संख्या यूके 01 8140 रंग नीला) के साथ पुलभट्टा ऊधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया गया।
स्कूटी बेचने की फिराक में थे युवक
मामलें में विवेचक उ0नि0 गौरव जोशी ने बताया कि वसीम साह तथा राजेन्द्र सिंह बोरा अल्मोड़ा से स्कूटी चोरी कर अधिक लाभ कमाने हेतु स्कूटी बेचने की फिराक में थे।