अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर के जाखनदेवी निवासी चार वर्षीय एक बच्ची की उल्टी दस्त के बाद अचानक मौत हो गई है। जिला अस्तपाल लाने के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। एक दिन पूर्व बच्ची को उपचार के लिये परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
देर रात तबीयत बिगड़ने से बच्ची की हुई मौत
चार वर्षीय बच्ची भाग्यश्री को परिजन बीते गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। तबीयत थोड़ा ठीक होने पर परिजन बच्ची को वापस घर ले आये। लेकिन देर रात उसकी तबीयत और बिगड़ गई। परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बच्ची को अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी मौत- पीके सिन्हा
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि बच्ची को अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, बच्ची को उल्टी दस्त हो रहे थे।