अल्मोड़ा: शराब पीकर बारातियों की जान जोखिम में डाल रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत, का0 सुनील कुमार ,का0 चालक रवि शंकर राणा द्वारा चेकिंग के दौरान लोधिया के पास नैनीताल से अल्मोड़ा को बारात में आ रहे वाहन संख्या UK04AF7369 प्राइवेट कार जिसमे 5 सवारियां बैठी थी। चालक राजेंद्र सिंह जीना निवासी मौना नैनीताल को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मौके पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया तथा कार में बैठी सवारियों को अन्य वाहन से गंतव्य को भिजवाया गया।

रैश ड्राइविंग पड़ी महंगी

चेकिंग के दौरान ही केमू स्टेशन के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK04V0997 के चालक चिरंजीव पांडे निवासी मुखानी जजफार्म हल्द्वानी जिला नैनीताल जो शराब के नशे में धुत होकर रैश ड्राइविंग कर रहा था, जिसे मौके पर गिरफ्तार कर, बुलेट को सीज किया गया।