जनपद उधम सिंह से जुड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टिसी ने चार निरीक्षकों के तबादले किये हैं।
एसएसपी के वाचक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल अब सितारगंज के नये कोतवाल
एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने चार निरीक्षकों के तबादले किये हैं। सितारगंज के कोतवाल भारत सिंह को पीआरओ एसएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अब तक पीआरओ एसएसपी का काम देख रहे नीरज कुमार को साईबर सैल उधम सिंह नगर का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही साइबर सैल के प्रभारी सलाउद्दीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक का दायित्व संभालेगे। एसएसपी के वाचक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल अब सितारगंज के नये कोतवाल होंगे।