‘नैनीताल चलों कार्यक्रम’: इन मुद्दों को लेकर कल विभिन्न जन संगठनों द्वारा होगा प्रर्दशन, निकलेगा जुलूस

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। दलित उपपा नेता जगदीश हत्याकांड पर सरकार की संवेदनहीनता, अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर नहीं करने, हेलंग मामले में घसियारी महिलाओं के साथ आइटीबीपी पुलिस प्रशासन की ओर से की गई बदसलूकी आदि जन समस्याओं को लेकर कल 16 दिसंबर को जुलूस निकाला जाएगा।

कल सुबह 11 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

इस संबंध में कल नैनीताल में प्रदर्शन होगा। जिसमें तमाम राजनैतिक, सामाजिक, विभिन्न जन संगठनों की ओर से ‘नैनीताल चलो’ कार्यक्रम सफल बनाया जाएगा। बताया गया है कि कल सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा और आयुक्त को ज्ञापन देकर इसका समापन होगा।

विभिन्न संगठन होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए उत्तराखंड महिला मंच, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, इंकलाबी मजदूर केंद्र, समाजवादी लोकमंच, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, महिला एकता मंच, उत्तराखंड छात्र संगठन, पछास, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, उत्तराखंड वन पंचायत संघर्ष मोर्चा, हेलंग एक जुटता मंच, लोकवाहिनी आदि के पदाधिकारी और सदस्य भाग ले रहे हैं।