बीबीएल 2022-23: सिडनी की टीम 15 रनों पर ढेर, क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर, हेनरी और एगर की गेंदबाजी का बरपा कहर

ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में 16 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक दिन हो गया है । साथ ही सिडनी थंडर्स टीम के लिए बेहद शर्मनाक भी। इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के गेंदबाजों ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए  सिडनी की टीम को 15 रनों पर ही ढेर कर दिया । तूफानी गेंदबाजों में तबाही मचाने वाले हेनरी थॉर्नटन है । जिन्होंने अपनी धुंआधार तेज गेंदबांजी से 2.5 ओवर में महज 3 रन देकर सिडनी थंडर के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन के लिए रवाना कर दिया ।

सिडनी की पूरी टीम को 5.5 ओवरों में सिर्फ 15 रनों पर किया ढेर

बता दें कि यह बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन का पांचवां मैच था, जो सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाना था  सिडनी के मैदान पर खेले गए इस मैच में एडिलेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 139 रन बनाए । यह देखकर लग रहा था की काफी न्यूनतम स्कोर है और सिडनी की टीम इसे आसानी से बना लेगी लेकिन हुआ कुछ और ही । एडिलेड टीम के तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्टन और वेस ऐगर ने अपनी धुंआधार गेंदबाजी से सिडनी के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया । दोनों  गेंदबाजों ने मिलकर 9 विकेट झटक डाले और सिडनी की पूरी टीम को 5.5 ओवरों में सिर्फ 15 रनों पर सिमटा कर रख दिया ।

हेनरी थॉर्नटन बनें प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच हेनरी थॉर्नटन को चुना गया। जिन्होंने महज  2.5 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट झटके । वहीं एगर ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए । इस तरह अभी तक यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर माना जा रहा है।