उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके लिये मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। वही भारी बारिश से लोगों को नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है। वही अल्मोड़ा के चौहानपाटा में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के सामने की दीवार कुछ दिनों पहले गिरी हुई है। यदि फिर से भारी बारिश होगी तो इससे और अधिक खतरा बढ़ने का संकट बना हुआ है।
मरीजों के लिए बढ़ रहा है खतरा-
अस्पताल के समीप गिरी दीवार की वजह से अस्पताल आ रहे मरीजों के लिए भी खतरा बना हुआ है। अस्पताल के समीप गिरी दीवार से भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर अस्पताल के समीप ही गिरा हुआ है। जिसे अभी तक हटाया नहीं गया है।