अल्मोड़ा: थर्टी फर्स्ट व नववर्ष के दृष्टिगत चौकस सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में लगायी गयी है पुलिस बल की ड्यूटियाँ,अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर रहेगी सतर्क दृष्टि

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व प्रभारी इण्टरसेप्टर को 31 दिसम्बर व नव वर्ष 2023 के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी कस्बों/बाजारों, पर्यटनस्थलों के आस-पास पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में ड्यूटिया लगाकर सघन चैकिंग अभियान चलाकर होटल/ढाबे/रिजार्ट चैकिंग, अराजक तत्वों/हुड़दंगियों पर कार्यवाही व शराब  पीकर वाहन चलाने/रैश ड्राईविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है साथ ही अल्मोड़ा व रानीखेत सर्किल सीओ को भी अपने-अपने सर्किलों में निरन्तर भ्रमण पर रहकर पुलिस बल की ब्रीफिंग व आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया है। 

समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा/ बाजार क्षेत्र/पर्यटक स्थलों के आस-पास व संवेदनशील स्थलों पर निम्नवत पुलिस तैनात की गई

31 दिसम्बर 2022 व नव वर्ष 2023 के अवसर पर शान्ति/कानून/सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा/ बाजार क्षेत्र/पर्यटक स्थलों के आस-पास व संवेदनशील स्थलों पर निम्नवत पुलिस तैनात किया गया।50 पिकेट पार्टी व 52  गश्त/मोबाईल पार्टी में निरीक्षक- 04, एसआई -22, एएसआई-09, एचसी- 62, कानि0 115 एवम होमगार्ड जवान भी तैनात किए गए है और 06 हाईवे पेट्रोल व  फायर टैण्डर भी एलर्ट मोड में रहेंगे।

अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर रखी जा रही सतर्क दृष्टि

      इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा अल्मोड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार माँनीटरिंग कर चप्पे-चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियों, अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।