अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस ने विगत वर्ष 125 नशे के सौदागरों को पहुँचाया सलाखों के पीछे

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद पुलिस द्वारा विगत वर्ष 2022 में की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है । अवैध मादक पदार्थ चरस, गांजा व स्मैक की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों पर एनडीपीएस एक्ट में की गई ।

कार्यवाही का विवरण-

कुल अभियोग- 30
कुल अभियुक्त- 45
बरामदगी
चरस- 8.807 किलोग्राम
कीमत- ₹8,80,700

स्मैक-126.890 ग्राम
कीमत- ₹12,68,900

गांजा- 498  किलोग्राम
कीमत-₹74,78,130

अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में की गई कार्यवाही का विवरण

कुल अभियोग-77
कुल अभियुक्त-80
बरामदगी- 848 पेटी अवैध शराब
कीमत- ₹51,90,607

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही का विवरण-

कुल चालान-18,894
कुल संयोजन धनराशि-₹1,24,19,400
सीज वाहन- 402

सार्वजनिक स्थानों पर न्यूसेंस फैलाने व शराब  पीने व पिलाने वाले लोगों पर उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट में की गयी कार्यवाही का विवरण-

कुल चालान- 4,459
कुल संयोजन-₹ 17,04,500

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर कोटपा एक्ट में की गई कार्यवाही का विवरण

कुल चालान- 1,618
कुल संयोजन-₹ 1,71,200