उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है और तेजी से सर्दी बढ़ रही है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को इससे राहत के आसार नहीं हैं।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी जिले खासकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में आज से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके बाद मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से राहत मिल सकती है। इस दौरान शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति रहेगी। आठ और नौ जनवरी को तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
अल्मोड़ा में बारिश के आसार-
अल्मोड़ा जिले में सुबह पाला गिरने से ठंड बढ़ गई है। सुबह शाम की ठंड कंपा देने वाली पड़ रही है। बीते शनिवार को सुबह ठंड और दोपहर में खिलखिलाती धूप रही।