आज राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय देवीथल विकास खंड लमगड़ा अल्मोड़ा के तत्वाधान में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता मिशन के तहत निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर ग्राम सभा चूपड़ा , टिकर विकासखंड लमगड़ा अल्मोड़ा में आयोजित किया गया। शिविर में राज० एलो० चि० के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार तिवारी के नेतृत्व में कुल 76 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया ।
औषधि वितरण किया गया
शिविर में रा० ए० चि० देवीथल के फार्मासिस्ट अभिषेक किमोठी ने औषधि वितरण किया। शिविर के आयोजन व सफलता में सक्रिय भागीदारी अमरनाथ सिंह प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य भाजपा कार्यकर्ता, प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश आर्य ग्राम टिकर के प्रधान प्रतिनिधि पंकज आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम बिष्ट व लक्ष्मण बिष्ट की रही।