देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते है। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि इस साल 2000 का नोट बंद हो जाएगा।
2000 का नोट नहीं हो रहे बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से पिछले दिनों पुष्टि की गई थी कि 2018-19 के बाद 2000 रुपये के नोटों की छपाई के लिए किसी तरह का नया मांगपत्र नहीं दिया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जनवरी, 2023 से 1000 रुपये के नोट वापस आ रहे हैं। इस दावे में यह भी कहा जा रहा है कि इसके साथ ही 2000 रुपये के नोट बैंक वापस लौट जाएंगे।
भ्रामक विडियो को न फैलाने का आग्रह
इसी पर हम आपको जानकारी देंगे। हम आपको बता दें यह दावा सच नहीं है। आपको बता दें 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने और 1000 रुपये के नोटों को फिर से पेश करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। केंद्र सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेकर ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ ने लोगों को इस तरह के फर्जी और भ्रामक संदेशों को फॉरवर्ड करने के खिलाफ आगाह किया है। PIB Fact Check की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया कि यह दावा फर्जी है। कृपया इस तरह के भ्रामक संदेश को आगे न बढ़ाएं।