शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा, हाथ में पोस्टर थामे युवक का विडियो वायरल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है।

शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की की तलाश

यहां का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक का हाथ में पोस्टर लिए एक विडियो इंटरनेट पर वायरल‌ हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक का नाम विकल्प मालवी है, जो गुलाबरा इलाके का रहने वाला है और इंटरनेट मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। विकल्प ने बताया कि पढ़ाई लिखाई के बाद अब घर में शादी का दबाव बनाया जा रहा है, ऐसे में अब जब आय को कोई निश्चित जरिया नहीं रहता तो आइडिया आया कि कोई सरकारी नौकरी वाली लड़की देखी जाए।

पोस्टर में लिखी यह बात

यहां युवक ने अपनी शादी की इच्छा जताते हुए पोस्टर लिखा है, जिसमें लिखा संदेश लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया हैं युवक ने पोस्टर में लिखा है कि शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दू दूंगा। बाजार में पोस्टर पकड़कर युवक खड़ा रहा। तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने उसका विडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल‌ कर दिया।