अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग को सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी है।
डीडीए समाप्ति को लेकर प्रर्दशन जारी
जिस पर आज मंगलवार को भी समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मालरोड स्थित गांधी पार्क में धरना सभा को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि समिति विगत कई वर्षों से डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग कर रही है। लेकिन सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस तानाशाही रैवये से आम जनता परेशान है।
मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन
जिसमें कहा गया कि शासनादेश जारी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर धरना प्रदर्शन में सभा हेम चंद्र तिवारी, आनंदी वर्मा, राजू गिरी समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।