देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमेरिका के ऑरलैंडों एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होने से बचा।
सभी यात्री सुरक्षित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डेल्टा एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई। जिसमे बताया कि अटलांटा जाने के लिए रनवे पर पर खड़ी फ्लाइट के विमान में अचानक से आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। यह आग की लपटे इंजन से निकली। तब विमान में 282 यात्री सवार थे। जिससे वहां हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट सिक्योरिटी और स्टाफ में भी अफरातफरी मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके बाद एयरपोर्ट सिक्यारिटी, स्टाफ, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। साथ ही एयरपोर्ट स्टाफ-सिक्योरिटी ने इमरजेंसी गेट से सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला। इस हादसे में किसी पैसेंजर के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और डेल्टा एयरलाइंस ने हादसे की पुष्टि की है। जांच की जा रही है।