चिंता का विषय: भारत में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, सामने आए इतने नए मामले


देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देशभर में एक बार कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। जो एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है।

कोरोना वायरस के बढ़ रहें मामले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब देशभर में में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,093 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि गुजरात में 36, कर्नाटक में 34 और गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान और तमिलनाडु में 4-4 और तेलंगाना में नए वैरिएंट के 2 केस सामने आए हैं. सब-वैरिएंट के ज्यादातर मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई है।