एक नई पहल: नए ‘वीमेन इन फिल्म चैप्टर’ के लांच की घोषणा, करियर बनाने में मदद करेगा डब्ल्यूआईएफ

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत में महिला फिल्म निर्माताओं का समर्थन करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत हुई है।

की यह घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहल कान फिल्म महोत्सव में अकाभारत में महिला फिल्म निर्माताओं का समर्थन करने के लिएदमी पुरस्कार विजेता निर्माता गुनीत मोंगा कपूर और वीमेन इन फिल्म लॉस एंजिल्स (डब्ल्यूआईएफ) ने शुरू की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस फिल्म क्षेत्र और डब्ल्यूआईएफ द्वारा एक विशेष कान फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें एक नए ‘वीमेन इन फिल्म चैप्टर’ के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की गई है।

खास पहल की शुरुआत

बताया है कि यह पहल वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन इंटरनेशनल नेटवर्क का हिस्सा है, जो भारतीय फिल्म उद्योग में लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगा।

जाने क्या है ‘डब्ल्यूआईएफ’?

इस ‘वुमेन इन फिल्म’ की स्थापना 1973 में हुई थी। डब्ल्यूआईएफ का नेतृत्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्स्टन शेफर और निदेशक मंडल की अध्यक्ष एमी बेयर द्वारा किया जाता है। डब्ल्यूआईएफ’ पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से फिल्म उद्योग में लैंगिक समानता के लिए लड़ रहा है। इसकी सदस्यता सभी स्क्रीन उद्योग पेशेवरों के लिए खुली है।