उत्तराखंड : यहां कोचिंग सेंटर में हुई चोरी, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता के कोचिंग सेंटर से हुई चोरी में पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोचिंग स्वामी करनवीर सिंह निवासी प्रतापपुर न. 3 ने 17 जुलाई की रात्रि में 15 हजार की नगदी, लैपटॉप, डीवीआर चोरी होने का मुकदमा कायम कराया है।

लैपटॉप समेत 15 हजार की नगदी की गायब

सितारगंज मार्ग में वार्ड सात में स्थित एब्रोड एसएस आईल्स कोचिंग सेंटर में चोर रविवार की रात्रि में छत के गेट का लॉक तोड़कर घुसे। ऑफिस के मेन दरवाजे का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोर ऑफिस से 15 हजार की नगदी, लैपटॉप, कैमरे में लगे डीवीआर समेत सामान व कागजात ले गये।

मामले की जांच शुरू

सूचना मिलने पर एसओ देवेंद्र गौरव ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कांचिंग सेंटर स्वामी करनवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसआई लक्ष्मण दत्त जोशी ने जांच शुरू की है।