उपलब्धि: दीपिका पादुकोण को मिला हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार सम्मान, बनी यह सम्मान पाने वाली इकलौती भारतीय

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बाॅलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सम्मानित किया है।

किया गया सम्मानित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने आज बाॅलीवुड के साथ ही हाॅलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार से सम्मानित किया है। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण इस सम्मान को पाने वाली इकलौती भारतीय बन गई हैं। इस कामयाबी के साथ दीपिका ना सिर्फ भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर देश की मौजूदगी और प्रभाव को भी मजबूती से साबित कर रही हैं।