फास्टैग यूजर्स के लिए जारी हुई एडवाइजरी, जल्द करें यह काम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। फास्टैग यूजर्स के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

NHAI ने फास्टैग यूजर्स के लिए जारी की एडवाइजरी

NHAI (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रोड टोलिंग अथॉरिटी की ओर से फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में संस्था द्वारा 32 बैंकों की एक लिस्ट निकाली गई है। जिसमें यूजर्स को कहा गया है कि इन्हीं बैंकों से फास्टैग खरीदें। इस लिस्ट में कुछ 32 बैंकों का नाम जारी किया गया है, जिसमें पेटीएम नहीं है। इस लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग का नाम नहीं था। इसका सीधा मतलब है कि पेटीएम फास्टैग यूजर्स को नया फास्टैग लेना होगा।