देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईपीएल का मेला चल रहा है। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया था। लेकिन अब शांति बहाली के साथ बोर्ड ने टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। आज से आईपीएल के बचे मैच खेले जाएंगे।
आज इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज 17 मई से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल फिर से शुरू होगा। आज शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इतने बजे से शुरू होगा मैच
आईपीएल 2025 के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे। टॉस का समय शाम 7 बजे होगा। वहीं, डबल हेडर पर होने वाले मैचों में दिन के मुकाबलों का समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट और टॉस का समय दोपहर 3 बजे होगा।