अल्मोड़ा: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: जिले में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 600 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

अल्मोड़ा के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर सामने आया है। अल्मोड़ा जिले में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। यह रोजगार मेला 20 मई को‌ लगेगा।

रोजगार मेले का आयोजन

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व मॉडल कैरियर सेन्टर, अल्मोड़ा द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे रिक्तियाँ 600 से अधिक पदों पर हैं। कई कम्पनियाँ इसमें शामिल होंगी। यह रोजगार मेला दिनांक- 20 मई, 2025 (मंगलवार) सुबह 10 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा नियर ब्राईट एंड कॉर्नर, अल्मोड़ा में आयोजित होगा।