1,614 total views, 2 views today
बॉडी बिल्डर स्व.पूरन सिंह मेहरा की स्मृति में उत्तराखंड बाॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन रामनगर रोड स्थित श्रीराम लीला मैदान में काशीपुर बाॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय स्तर के जजों ने जजिंग की।
इन प्रतियोगियों ने जीता खिताब-
प्रतियोगिता तीन अलग-अलग वर्ग मिस्टर उत्तराखंड मैन फिजिक, मिस्टर ऊधम सिंह नगर तथा मिस्टर उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग के लिए प्रतिस्पर्धा हुई। जिसमें देहरादून के आकाश बंधु ने मिस्टर उत्तराखंड फिजिक़ का खिताब और काशीपुर के अनुज चंद्रा ने मिस्टर ऊधम सिंह नगर का खिताब जीता। वही मिस्टर उत्तराखंड का खिताब हल्द्वानी के दीपक सिंह बोहरा ने और मसल्स मैन का खिताब काशीपुर के हरमन सिंह ने अपने नाम किया ।
यह लोग रहे मौजूद-
इस मौके पर पूर्व में पांच बार कुमाऊं चैम्पियन रहे मोहम्मद शाहिद हुसैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, मंसूर अली मंसूरी, मुक्ता सिंह, अलका पाल, जितेंद्र सरस्वती, अरुण चौहान, हाजी मोहम्मद आसिफ, योगेश चंद्रा, शरीफ़ अहमद, नईम सिद्दीकी, शाह आलम, अनीस अहमद आदि मौजूद रहे।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (5 जुलाई, मंगलवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, षष्ठी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़( 4 जुलाई, सोमवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड कोविड अपडेट : जानें आज कितने मिले नए संक्रमित