ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी ONGC की कमान संभालने वाली पहली महिला बनी अलका मित्तल, जानें

देश से जुड़ी खबर सामने आई है। अलका मित्तल को सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने कंपनी का अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

अगले आदेश तक रहेंगी ओएनजीसी की अंतरिम चेयरमैन-

अब अलका मित्तल सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) कंपनी में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद का कार्यभार संभालेंगी। अलका मित्तल 01 जनवरी, 2022 से छह महीने की अवधि या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम चेयरमैन रहेंगी। जिसके बाद अलका मित्तल ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गयी है।