एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय अल्मोड़ा द्वारा जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
युवक गिरफ्तार, वाहन सीज
चैकिग अभियान के दौरान आज दिनांक 15/07/2022 को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 सुनील कुमार ,का0 ललित बिष्ट द्वारा लोधिया के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जाने वाली मोटरसाइकिल वाहन संख्या UK04AC 6540 के चालक राहुल पुत्र स्व0 नरेश निवासी टनकपुर रोड ,वार्ड न0 04 हल्द्वानी जिला नैनीताल को शराब के नशे मे एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पाये जाने पर धारा 3/181/185/202/207 मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर, वाहन को मौके पर
सीज किया गया ।
वाहन मे बैठे एक अन्य सवार व्यक्ति को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन में भिजवाया गया।