अल्मोड़ा: विक्रम मेहरा पुत्र श्री महेंद्र सिंह निवासी पांडे टोली बाड़ेछीना अल्मोड़ा व ओम प्रकाश निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा जिनका मोबाइल फोन रेडमी तथा सैमसंग बाजार में कही खो गया था ।
सुपुर्द किया गया
इसी सम्बन्ध में दोनों व्यक्तियों द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज कराई गयी थी। आरक्षी कमल गोस्वामी द्वारा साईबर सैल में नियुक्त आरक्षी मोहन बोरा की सहायता से बरामद कर उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।