दिनांक 19.09.2021 को उ0नि0 निखिलेश सिह बिष्ट द्वारा का0 योगेन्द्र व का0 शंकर नाथ के साथ स्टेशन हैड क्वार्टर रानीखेत के पास वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK04TA-2571 (आल्टो) को चैक करने पर वाहन चालक ब्रजनंद कोहली पुत्र जगत राम कोहली निवासी चन्नागोल पाखुडा थाना रानीखेत अल्मोड़ा को शराब के नशें में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया।
वाहन किया सीज-
वाहन उपरोक्त को धारा MV ACT के अन्तर्गत सीज कर चालक के डी एल को निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।