अल्मोड़ा: 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 व्यक्तियों को भतरौजखान पुलिस ने किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्दश दिये गये है।

अवैध शराब हुई बरामद-

इसी क्रम में दिनांक-12.11.2021 को थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री अनीश अहमद द्वारा मय पुलिस टीम मोहान सहायता केन्द्र में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिस पर संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन संख्या HR45-8130 को चैक करने पर वाहन चालक देवेन्द्र ढौड़ियाल पुत्र शीशराम ढौड़ियाल निवासी लूटाबड़, थाना रामनगर, जिला नैनीताल, उम्र 43 वर्ष, व वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति खजान जोशी पुत्र रमेश जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी उपरोक्त के कब्जे 48 बोतल तथा 479 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (8PM स्पेशल) कीमत करीब 78842.00 रू0 परिवहन करते हुये बरामद करने पर थाना भतरौजखान में FIR N0- 36/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम देवेन्द्र ढौड़ियाल+01 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

की गई वैधानिक कार्यवाही-

उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री अनीश अहमद ने अभियुक्तगणों के बयानों के आधार पर बताया कि अभियुक्तगण शराब रामनगर की तरफ से ला रहे थे तथा पहाड़ीं क्षेत्रों की ओर बेचकर मुनाफा कमाना चाह रहे थे, पकड़ में आने पर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस टीम रही शामिल-

1.श्री अनीश अहमद, (थानाध्यक्ष भतरौजखान), 2.का0 सतपाल सिंह, 3.का0 संदीप सिंह शामिल रहे।