March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

13 से 28 नवंबर तक राज्यभर के मतदान केंद्रों पर लगाए जा रहे स्पेशल कैम्प…. जानिए

 2,538 total views,  2 views today

राज्य में 1 से 30 नवंबर तक चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने अवगत कराया कि जो लोग 1 जनवरी 2022 या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे सभी 1 से 30 नवंबर तक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।

मतदान केंद्रों पर स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं

उन्होंने बताया कि इसी के अंतर्गत दिनांक 13,14,27 और 28 नवंबर को मतदान केंद्रों पर स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं। सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जांच लें। किसी भी नागरिक के पास वोटर कार्ड होना ही पर्याप्त नहीं है, उनका नाम वोटरलिस्ट में नाम होना भी आवश्यक है।

ऐसे करा सकते हैं पंजीकरण

मतदाता सूची कार्य के लिए ऑनलाइन http://nvsp.in और http://voterportal.eci.gov.in का प्रयोग कर सकते है। नागरिक अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में पंजीकरण करा सकते हैं।