अल्मोड़ा: भारी बारिश के बीच नदी के बीच फंसे 02 युवक, देर रात तक चला रेस्क्यू अभियान, बचाई युवकों की जान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज बारिश थमी हुई है। लेकिन बीते कल तेज बारिश का दौर जारी रहा। जिस पर कल दिनांक 13/09/2024 को थानाध्यक्ष दन्या को चगेठी निकट भनौली पनार नदी में दो बच्चे नदी के बीच फंसे होने की सूचना मिली।

मौके पर पंहुची टीम

जिसके बाद तत्काल दन्या पुलिस टीम, एसडीआरएफ, थाना लमगड़ा की टीम रेस्क्यू के लिये रवाना हुई। दन्या टीम पपोली बैण्ड पर पहुंची तो वहां पर पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आया हुआ था जिस कारण वहां से आगे वाहन ले जा पाना संभव नही था,नदी में फंसे लोगों की जान बचाने के लिये टीम ने पैदल ही चलने का निर्णय लिया,नदी में जहां बच्चे फंसे हुए थे,यहां से लगभग 20 किमी0 की दूरी पर था। लगभग 4-5 घंटे 20 किलोमीटर का पैदल सफर कर दन्या की टीमें उस स्थान पर पहुंच गई, जहां बच्चें नदी के बीचों-बीच फंसे हुए थे,जो सुरक्षित थे,टीम द्वारा उनका हौसला बढ़ाया गया।
    
टीम ने किया रेस्क्यू

कुछ देर बाद थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी ,चौकी प्रभारी जैती गंगा राम गौला मय पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और नदी के बीचो-बीच फंसे बच्चों को निकालने का रेस्क्यू अभियान प्रारंभ हुआ, देर रात्रि में अपनी जान की परवाह किये बिना SDRF जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए उफनाती नदी में उतरे और टीमों द्वारा की गई जी तोड़ मेहनत से फंसे दोनों बच्चों को लाईफ जैकेट पहनाकर रस्सी के सहारे से  नदी की तेज धारा के बीच से सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया। रौद्र रुप ले चुकी पनार नदी के बीच से सकुशल लौट आने से दोनों युवकों 1-प्रेम नाथ पुत्र भीम नाथ उम्र 18 ग्राम कफड़ा जिला चंपावत 2-उमेश चौहान उम्र 21 पुत्र दिगपाल सिंह चगेड़ी की जान पर जान आयी।

इस रेस्क्यू के दौरान ये रही पुलिस टीमें व प्रशासन की टीम रहीं शामिल

दन्या पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह
2. अपर उपनिरीक्षक पुष्कर खाती
3. हे0 कानि0 गोपाल गिरी
4. कानि0 मो0 मंसूर
5. कानि0  दीपक सिंह
6. हो0गा0 ललित प्रसाद
7. हो0 गा0 धर्मानन्द भट्ट

प्रशासन की टीम

1. तहसीलदार बरखा जलाल और 02 राजस्व उपनिरीक्षक दिगपाल बोरा 3- राजस्व उपनिरीक्षक महेश चन्द्र शर्मा व महिला पीआरडी

थाना लमगड़ा टीम रहीं शामिल

1-थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी
2-प्रभारी चौकी जैती गंगा राम गोला
3-हे0 कानि0  देवराज सिंह
4-हे0 कानि0 नरेन्द्र यादव
5-हे0कानि0 इन्द्रजीत
6-हे0 कानि0 संजय
7-हे0 कानि0 इरशाद

SDRF टीम रहीं शामिल
     
1-अपर उपनिरीक्षक रवि रावत
2. कानि0 रोहित काण्डपाल
3. कानि0 रणजीत सिंह
4. कानि0 रविन्द्र भारद्वाज
5. कानि0 सन्तोष सिंह
6. होमगार्ड दीपक पटवाल
7. होमगार्ड धीरज कुमार