अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 09.07.2024 की प्रातः फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि घनेली के पास ग्राम-जोश्याना में मकान के टूटने से 04 गाय दबे हुए हैं।
सकुशल किया रेस्क्यू
जिस पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। ग्राम जोश्याना में पूरन चंद जोशी के मकान के टूटने से 4 गाय दबे हुए थे, फायर सर्विस टीम द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुए गायों का सकुशल रेस्क्यू किया गया।
फायर सर्विस यूनिट टीम रहीं शामिल
फायर चालक- मुकेश सिंह
फायरमैन- प्रकाश पांडे, खुशाल भारती, देवेंद्र गिरी
रि0 फायरमैन- दीपक सिंह, जीवन जोशी