2,844 total views, 2 views today
एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा दिनांक 13.09.2021 से पुलिस लाईन अल्मोड़ा में विभिन्न थाना चौकी पुलिस लाईन फायर ब्रिगेड में नियुक्त कर्म0 गणों को आपदा के दौरान राहत खोज एवं बचाव से निपटने सम्बन्धी पांच दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया है।
दिया जा रहा है प्रशिक्षण-
जिसमें कुल 19 कर्मचारियो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण के दौरान एस0डी0आर0एफ0 टीम के अलावा प्रतिसार निरीक्षक शजीतेन्द्र पाठक, उ0 नि0 अयूब अली भी मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा:पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान