अल्मोड़ा: सांख्यिकी दिवस के अवसर पर सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस की मनाई गई 130 वीं जयंती

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। विकास भवन स्थित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के 130 वें जन्मदिवस पर सांख्यिकी दिवस मनाया गया।

देश के आर्थिक विकास तथा तकनीकी के क्षेत्र में पीसी महालनोविस के कार्यों की चर्चा

सर्वप्रथम अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा पीसी महालनोबिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी का प्रारंभ करते हुए उदित कुमार वर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी द्वारा पीसी महालनोबिस के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी द्वारा देश के आर्थिक विकास तथा तकनीकी के क्षेत्र में पीसी महालनोविस द्वारा दिए गए योगदान तथा अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा देश प्रदेश के विकास हेतु किए जा रहे सर्वेक्षण एवं आंकड़ों की महत्ता से अवगत कराया गया।

कार्यालय में विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

शासन द्वारा इस वर्ष सांख्यिकी दिवस के अवसर पर ” एलाइनमेंट ऑफ स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क विद नेशनल इंडिकेटर फ्रेमवर्क फॉर मॉनिटरिंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल” विषय पर विचार विमर्श किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

उपस्थित रहे

इस अवसर पर सर्वेक्षक रमेश चंद्र, दयाकृष्ण परगई समेत अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।