June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा:पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

 889 total views,  2 views today

पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल  बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुत्री के गायब होने से परिजन काफी परेशान थे जिसके बाद पुलिस द्वारा युवती को सकुशल ढूंढने पर परिजन काफी प्रसन्न हुए उनके द्वारा लमगड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना

        दिनांक 20.03.2023 को लमगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने डायल 112 के माध्यम से सूचना दी कि उसकी पुत्री अपने काँलेज अल्मोड़ा गई थी और घर वापस नहीं आई है।इस  सूचना पर थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर साईबर सेल अल्मोड़ा से गुमशुदा युवती की लोकेशन प्राप्त की गयी। युवती की लोकेशन रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर होने पर रुद्रपुर पुलिस की सहायता से गुमशुदा युवती को आज दिनांक- 21.03.2023 को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।      

परिजनों ने जताया आभार
               अपनी पुत्री के गुमशुदा होने पर परिजन काफी परेशान थे, पुलिस द्वारा युवती को सकुशल ढूंढने पर परिजन काफी प्रसन्न हुए उनके द्वारा लमगड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।