1,696 total views, 2 views today
बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में 22 से 30 मार्च नवरात्रि में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाने जाने हेतु बैठक आयोजित हुई।
नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव का आयोजन
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 22 मार्च बुधवार को दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक बाबा बागनाथ मंदिर में नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 24 मार्च को 11 से 02 बजे कोटभ्रामरी मंदिर गरूड़, 28 मार्च को 11 से 02 बजे भगवती मंदिर कपकोट तथा 30 मार्च को अपरान्हन 02 बजे से 05 बजे तक चण्डिका मंदिर बागेश्वर में नवरात्रि नारी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में नव दुर्गा स्तुति के साथ ही भजन कीर्तन व कन्या पूजन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।
महिलाएं व बालिकाएं होंगी शामिल
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड के संस्कारों में देवी-संस्तुति का महत्वपूर्ण स्थान है। कुलदेवी नंदा हमारी आस्था ही नहीं हमारे समाज में नारी शक्ति की महत्ता को भी परिलक्षित करती है। जनपद में आयोजित होने वाले देवी उपासना के सभी कार्यक्रमों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता अवश्य सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड के संस्कारों में देवी-संस्तुति का महत्वपूर्ण स्थान है। कुलदेवी नंदा हमारी आस्था ही नहीं हमारे समाज में नारी शक्ति की महत्ता को भी परिलक्षित करती है। उन्होंने कहा जिले में देवी उपासना के कार्यक्रमों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता अवश्यक सुनिश्चित की जाए तथा महिलाओं व बेटियों को सम्मानित किया जाऐगा। कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 06 सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि आयोजन स्थलों व उसके आस-पास साफ-सफाई, ध्वनि, प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए।
यह लोग रहें मौजूद
बैठक मे जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: होमगार्ड जवान ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर मिले कीमती फोन को मोबाइल स्वामी को लौटाया
अल्मोड़ा: पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 भवन स्वामी व 01 दुकानदार पर की 05-05 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
नैनीताल: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, लालकुआं पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को किया गिरफ्तार