अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में श्री मां शारदा देवी की 172 वीं जयंती धूमधाम व उत्सव के साथ मनाई गई।
किया यह आह्वान
जिसमें दिन की शुरुआत मगलारती, मंत्रोच्चार, स्तोत्रपाठ, भक्ति गायन और अन्न भोग और होम के साथ विशेष पूजा से हुई। इसके बाद दोपहर बाद भंडारे का आयोजन किया गया। यहां कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने मां शारदा के जीवन से पवित्रता, करुणा, सेवा ओर भक्ति की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।