अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में 11 विकासखंडों में 1900 सोलर लाइटे लगेंगी।
आवाजाही होगी सुगम
मिली जानकारी के अनुसार छह महीने के लंबे इंतजार के बाद उरेडा को राज्य योजना के तहत 1900 सोलर लाइट मिली हैं। इससे अंधेरी गलियां रोशन होंगी। इन सोलर लाइटों को स्थापित करने की शुरुआत लमगड़ा के गांवों से होगी। इससे वन्य जीवों की आबादी में आवाजाही रुकेगी और खतरा भी कम होगा। उरेडा के मुताबिक इन सोलर स्ट्रीट लाइट की पांच साल की वारंटी होगी।