अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यूकॉस्ट और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की ओर से जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 31वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम आयोजित हुआ।
यह रहें मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम का डायट प्राचार्य एलएम पांडे, जिला समन्वयक डॉ. बीसी पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान कोसी के वैज्ञानिक डॉ. रवींद्र जोशी रहें।
यह रहें विजेता
जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के तहत हुई जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में खुशबू, नेहा पंत, गणेश कुमार और सीनियर वर्ग में हेमा भंडारी, माया संगेला, बबीता बिष्ट को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला।