अल्मोड़ा: ’34 वां सड़क सुरक्षा जागरूकता माह’, पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को 34 वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत अपने- अपने क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों व लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।

जागरूकता अभियान
    
इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा/यातायात श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में ट्रैफिक पुलिस अल्मोड़ा द्वारा “34 वाँ सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत दिनांक- 16.01.2024 को अभियान के दूसरे दिन प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल एवं पम्पलेट्स उपहार में दिये गये, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाले घातक परिणामों के बारे में बताकर  वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया और पम्पलेट वितरित किये गये।