अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में “34 वां सड़क सुरक्षा माह” को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम
इस क्रम में दिनांक 21/01/2024 को देघाट पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि वाहन चलाते समय सभी सुरक्षा मापदंडों व यातायात नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल देकर भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
किया जागरूक
इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी साथ ही वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड वाहन न चलाने व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने, रैश ड्राइविंग नहीं करने के संबंध में जागरूक किया गया और यातायात नियमों व संकेतों/चिन्हों से सम्बन्धित जागरुकता पम्पलेट वितरित किये गये।