उत्तराखंड में इसी माह से 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन होने वाला है। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है। वहीं राष्ट्रीय खेलों के तहत अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता प्रस्तावित है।
योगासन प्रतियोगिता में इतने खिलाड़ी कर रहें प्रतिभाग
जिसमें इस योगासन में समूचे कुमाऊं से एकमात्र खिलाड़ी रानीखेत की मनीषा बिष्ट प्रतिभाग करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रतियोगिता में मंडल से एक ही खिलाड़ी का चयन हुआ है। यह योगासन प्रतियोगिता अल्मोड़ा के स्टेडियम में होगी। मनीषा रानीखेत क्षेत्र की खनियां गांव की मूल निवासी हैं और वर्तमान में पतंजलि यूनिवर्सिटी में बीए योगा साइंस की पढ़ाई कर रही है। योगासन प्रतियोगिता में राज्य के कुल 14 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। चयनित में 14 में से 13 खिलाड़ी हरिद्वार जिले के हैं। इनमें से एकमात्र खिलाड़ी मनीषा बिष्ट अल्मोड़ा जिले की है।