अल्मोड़ा: 4 वर्षीय बच्चे की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत

अल्मोड़ा के स्याल्दे से एक दुखद घटना सामने आयी है । मंगलवार को  स्याल्दे बाजार में एक बड़ा हादसा हो गया । जिसमें 4 वर्षीय बालक की मौत हो गयी । स्याल्दे बाज़ार के निकट रहने वाले व्यापारी के चार साल के बेटे की खेत के गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी । बेटे का नाम मयंक था । इस घटना के समय व्यापारी समान लेने रामनगर गया हुआ था । घटना की खबर सुनते ही पूरे बाजार में शोक छा गया । और बाजार बंद कर दी गयी ।

मृत घोषित किया

जानकारी के अनुसार स्याल्दे बाजार निवासी ललित आर्या का 4 वर्षीय पुत्र मंयक अपनी ताईजी के साथ घर से कुछ दूरी पर गया हुआ था । मयंक की  ताई वहां पर घास एकत्रित कर रही थी। और  मयंक अपने खेल में लगा हुआ था । इस बीच अचानक मयंक खेलते- खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिर गया और बेहोश हो गया । तभी उसे अस्पताल ले जाया गया । और उसका उपचार किया गया  उसे फिर भी होश नहीं आया । इसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया ।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

पुलिस ने मौके पर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मयंक की मृत्यु के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मासूम मयंक की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में शोक छा गया।