अल्मोड़ा: सीडीएस में 730 और एनडीए में 1294 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीडीएस, एनडीए और एनए की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। रविवार को परीक्षा नगर के 11 केंद्रों में सुबह शाम तीन पालियों में संपन्न कराई गई।

सीडीएस में 497 अभ्यर्थी और एनडीए व एनए 548 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, एसएसजे परिसर, एडम्स समेत कुल 11 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। सीडीएस परीक्षा में पंजीकृत 1227 में से 730 ने परीक्षा दी, जबकि 497 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं एनडीए और एनए की परीक्षा में कुल पंजीकृत 1842 में से 1294 ने परीक्षा दी और 548 अनुपस्थित रहे।

सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा

नोडल अधिकारी जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।