अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । आज अटल उत्कृष्ट राइंका अल्मोड़ा में बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिसमें हर बच्चे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
स्व. पुष्पलता जोशी स्मृति न्यास अल्मोड़ा के सौजन्य से राइंका अल्मोड़ा में प्रतियोगिताएं आयोजित
बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, बाल साहित्य संस्थान और भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा ने स्व. पुष्पलता जोशी स्मृति न्यास अल्मोड़ा के सौजन्य से अटल उत्कृष्ट राइंका अल्मोड़ा में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्राथमिक, जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों के बीच चित्रकला, भाषण, निबंध और श्रुति लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ 2 सांत्वना पुरस्कार वितरित किए। जबकि हर प्रतिभागी बच्चे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।