ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सुधीर वर्मा को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में कार्यालय के कर्मचारियों तथा ठेकेदारों द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर समृति चिन्ह प्रदान किया गया।
सुधीर वर्मा ने 36 साल तक दी अपनी सेवाएं
सुधीर वर्मा ने अपने 36 साल के कार्यकाल में पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल, तथा अल्मोड़ा जिले के हवालबाग , भैंसिया छाना, धौलादेवी, भिकियासैंण, लमगड़ा, विकासखंड में सेवाएं दी। पिछले 5 सालों से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अल्मोड़ा में कार्यरत रहे।
सुधीर वर्मा ने लंबा सफर तय किया- संजय भारती
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता इंजीनियर संजय भारती ने कहा कि यह एक सुखद पल होता है। जब लंबी नौकरी के बाद काम के मूल्यांकन का समय होता है। विभाग में काम करते हुए सुधीर वर्मा ने लंबा सफर तय किया है।
सुधीर वर्मा के कार्य तथा व्यवहार की प्रशंसा की
उन्होंने सुधीर वर्मा के कार्य तथा व्यवहार की प्रशंसा की तथा उन्हें एक कर्मठ तथा ईमानदार अधिकारी बताया। अधिशासी अभियंता के अलावा अन्य कर्मचारियों ने वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता संजय भारती,सहायक अभियंता एनसी मुनगली, अपर सहायक अभियंता कमल पालीवाल,अपर सहायक अभियंता धीरज जोशी, शेखर पांडे, गोकुल बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चंद्र पाठक, सर्वजीत सिंह मेहरा, प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार चौधरी, भगवंत रावत, सविता गंगवार, पंकज आर्य, प्रकाश दानू , दीपक सिंह कार्की, धन सिंह, निर्मल मुनगली, दरबान सिंह रावत, गणेश सिंह मेहता आदि लोग मौजूद रहे।