अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन, बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिसमें कल भैरवाष्टमी के उपलक्ष्य में स्थानीय सतीश चन्द्र जोशी पार्क में शंकर भैरव को साक्षी मानकर प्रथम बार एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नगर में स्थित भगवान भैरव के अन्य मंदिरों में भी पूजा व भंडारे का आयोजन किया गया। खुटकुनी भैरव मंदिर में भी पूजा के पश्चात् विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग

जिसमें क्षेत्र के सभी भक्तों ने खूब बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें प्रातः आठ बजे से शंकर भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात् महाआरती का आयोजन किया गया। साथ ही भण्डारे के प्रसाद का भोग अल्मोड़ा के प्रत्येक कोने में स्थित अष्ट भैरवो के मंदिर में भोग लगाने के बाद भण्डारा श्रद्धालुओं के लिए शुरु किया गया। महिलाओं के मंगलाचरण एंव भैरव बाबा के भजन गाकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

किया गया सहयोग

इस मौके पर अरुण रौतेला, रवि रौतेला, अनिल वर्मा, अजय वर्मा, पूरन नाथ गोस्वामी, सूरज वाणी, निवर्तमान सभासद अमित साह, कैलाश गुरुरानी, सुनिल कर्नाटक, दीपक वर्मा, मनीष जोशी, निर्वतमान सभासद हेम तिवारी, बलवंत राणा, मुकेश जोशी, मनीष जोशी, हेम अशोक, दिनकर भट्ट, मनोज सिंह पंवार, अतुल वर्मा, कमल बिष्ट, आनन्द सिंह,  आशीष भारती, राहुल, कमल मेहता, अक्षत जोशी (छात्र संघ महासचिव), पारस तिवारी, रितिक राज, नीरज डंगवाल, इंन्दर गोस्वामी, शुभम मेहरा, सचिन राणा, नीरज‌, मोहन देवली, हिमांशु टम्टा, गौरव आर्य, मनीष भाकुनी, पारस, भगवान भोजक, अभिषेक रावत, पवन द्वारा सहयोग किया गया।