अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज मंगलवार सुबह जी बी पंत संस्थान कोसी के पास रानीखेत रोड पर एक विशालकाय पेड़ गिरने व यातायात अवरुद्ध होने की सूचना मिली ।
यातायात किया सुचारू
जिस पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वुडन कटर की सहायता से पेड़ को काटकर रोड से हटाया व यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया।
फायर यूनिट रहीं शामिल
LFM – किशन सिंह
DVR – मुकेश पथनी
FM – धीरेन्द्र,जीवन जोशी